सोमवार, 12 जुलाई 2021

सरल और कठोर

 सरल क्या है ??

सरल शब्द सुनने में तो बहुत ही आसान लगता है किंतु सरल
शब्द है एक दिन कठिन लगने लगता है।


या ये कह दे कि सरल है आगे चलकर कठिन का रूप धारण कर लेता है ।
सरल वह है जो जानने पहचानने देखने सुनने सुनाने और महसूस काने में सबको समझ में आ जाए चाहे वो अनपढ़ हो या फिर पढ़ा लिखा व्यक्ति हो उसी को हम सरल कह सकते हैं।

किन्तु सरल होना इस कलयुग का अभिशाप है क्योंकि जो जितना सरल होता है उतना ही पीसा जाता है।
अतः जीवन में सरल बने तो वो है मर्यादा।
कठोर क्या है ??
मानव को नारियल के जैसा बाहर से कठोर होना चाहिए , किंतु अंदर से बिल्क़ुल कोमल, नरम होना चाहिए ।
भागवत गीता में श्री कृष्ण जी ने कहा है कि हे मानव अगर तू बाहर से कठोर नहीं होगा तो तू इस कलयुग के मायाजाल में फंस जाएगा । इसलिए तुझे बाहर से कठोर होना पड़ेगा तभी तू इस कलयुग में रह सकता है ।

अतः मानव जीवन में सरल और कठोर का मतलब एक ही है।
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वाशुदेवा ।
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वाशुदेवा ।।
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे।
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।

@आज_पुरातन
@विरेन्द्र_द्विवेदी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संस्कृति श्लोक

 १-  त्वमेव माता च पिता त्वमेव,   त्वमेव बन्धुश्च शखा त्वमेव।   त्वमेव विद्या द्रविणम् त्वमेव,    त्वमेव सर्वम् मम देव देवाः।। २- गुरुः ब्रम...