अगर नहीं तो कोई बात नहीं क्योंकि
मैं आज आपको बताऊंगा की कविता होती क्याहै
और इसे मनुष्य के जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है।
कविता क्या है?
कविता एक तरह से मनुष्य के जीवन की हर एक
संगीत ,गीत ,प्रेम ,स्नेह से जुड़ने के बात जो रस
भरी उमङ्ग के साथ जो वाणी के माध्यम से भाव
बिभोर होकर मधुर संगीत निकलता है उसे ही
वास्तव में कविता का नाम दिया गया है।।
परंतु कविता को और भी कई सारे नामो से भी
जाना जाता है।
जैसे कि - संगीत ,प्रेम , स्नेह , प्यार ,
कविता के जन्म कैसे होता है?
जब कोई इस तरह की घटना जिसे देखकर हृदय से बिना
संगीत गए न रुका जाये, बहते हुए नदी तालाब झरने के पानी को
देखकर मन न रुके और संगीत के वाणी प्रकट हो जाए वहीं पर
कविता का जन्म (उदय) होता है।
कविता के हमारे जीवन में क्या महत्व है ?
जैसे हर एक प्राणी के लिए जल वायु भोजन और ऊर्जा की जरुरत होती है वैसे ही हमारे जीवन में संगीत, प्रेम इत्यादि का होना भी जरुरी है ।और अगर हमारे जीवन में ख़ुशी और ऊर्जा का प्रवाह होगा तो स्नेह जरूर प्रकट होगा और उससे प्रकट होने वाले संगीत को ही कविता कहेंगे ।
इसलिए हर मनुष्य के जीवन में खुशी के लिए कविता का होना बहुत जरुरी है
कहते हैं कि कविता समय या फिर स्थिती देखकर नहीं आती
वह तो कभी भी अगर मन को प्रफुल्लित कर देने वाला दृश्य है
तो वहीं पर कविता का निर्माण हो जाता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें